कबीरधाम! डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिला निष्क्रिय कलेक्टर गोपाल वर्मा के भरोसे, अपने ही आदेश का नहीं करा पा रहे पालन।


कबीरधाम
! बता दें कि वर्तमान स्थिति में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम में बोर खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, बावजूद खनन माफियायों के द्वारा बेखौफ होकर बिना किसी प्रशासनिक आदेश के बोर खनन कर किसानों से लूट अचूक संपति बनाया जा रहा हैं ,अवैध बोर खनन को लेकर लगातार खबर प्रकाशित होता आ रहा है , बोर खनन पर आदेश पारित कर अखबारों वा न्यूज चैनल में वाहवाही बटोरने वाले कलेक्टर गोपाल वर्मा अब अवैध बोर खनन पर चुप्पी साधे हुए हैं,अब इसे कलेक्टर गोपाल वर्मा का निष्क्रियता कहें या कुछ और भीषण गर्मी की शुरुआत होते ही  जिले में तेजी से वाटर लेवल में गिरावट आ रही है। दिनांक 09 अप्रैल 2025 को कलेक्टर गोपाल वर्मा स्वयं बोर खनन पर रोक लगाने आदेश जारी किए है ,बावजूद आदेश का कोई असर नहीं और असर होगा भी कैसे ऊर्जावन शब्द से संबोधित कलेक्टर जब निष्क्रिय हो चुके हो, कलेक्टर साहब को अवैध खनन की जानकारी के लिए पत्रकार फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं तो साहब न तो स्वयं फोन उठाना  मुनासिब समझते हैं और न ही इनके अधीनस्थ काम कर रहे जिम्मेदार अधिकारी, इससे साफ जाहिर होता है कि साहब का आदेश सिर्फ आदेश ही रह गया हो ।

कार्यवाही से बचने के लिए दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी ।

बोर खनन की जानकारी देने जब क्षेत्र के एसडीएम से धोखे संपर्क कर बात भी करो तो वो तहसीलदार को तहसीलदार से बात करो तो नायब तहसीलदार से बात करने की नसीहत दिया जाता है अंततः थक हार कर क्षेत्रीय थाना प्रभारी से बात करो तो वो भी विभागीय आदेश का हवाला देते हुए कार्यवाही करने से पीछे हट जाते है जिसके चलते खनन माफिया अपने कार्यों में सक्रिय होते नज़र आ रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले में पदस्थ निष्क्रिय कलेक्टर गोपाल वर्मा का सक्रिय भूमिका देखने को मिलता है कि हाल ए जस का तस ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.